कौन है एलन मस्क ? Who is Elon Musk ?

24G STUDY में आपका स्वागत है इस पोस्ट में आप जानेंगे एलन मस्क के बारे में। कौन है एलन मस्क ? क्यों है चर्चा में ? जानिए पूरी जानकारी एलन मस्क के बारे में । एलन मस्क के बारे में पूरी जानकारी । Who is Elon Musk ?

Welcome to 24gstudy, Join Us Our Telegram Group
Elon Musk

एलन मस्क एक दक्षिण अफ्रीकी कनाडाई अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेषक, और एक इंजीनियर है। स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ है। ये टेस्ला कंपनी के भी सह-संस्थापक और सीईओ है। ओपनएआई के सह-अध्यक्ष भी है।

एलन मस्क के कुछ Twittes

एलन मस्क का Famous Twitte

Who is Elon Musk 

एलन मस्क का वास्तविक नाम – ईलॉन रीव मस्क

जन्म 28 जून 1971
जन्म स्थानप्रिटोरिया(दक्षिण अफ्रीका)
आवास स्थानलॉस एंजेलिस, कैलिफोर्निया
पिता का नामएरोल मस्क
माता का नाम मेई मस्क
नागरिकता अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा
कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ, टेस्ला के सीईओ, सोलरसिटी के अध्यक्ष, न्यूरालिंक के सीईओ, ओपनएआई सह संस्थापक
पत्नी का नाम जस्टिन मस्क, तलुला रिले
  • 2021 में एलन मस्का को फोर्ब्स द्वारा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा उनकी कुल संपति 2021 तक 184 अरब अमेरिकी डॉलर है।
  • एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ ।
  • उनकी माता अमेरिकी मूल के कनाडाई थे। मस्क एक अच्छी खासी जीवन शैली के साथ बड़े हुए ।
  • उन्होने 12 साल की उम्र तक कंम्प्यूटर प्रोग्रामिंग सिखी और 12 साल की उम्र तक, उन्होंने एक बेसिक आधारित वीडियो गेम का कोड बेचा।
  • एलन मस्क कहते थे कि जब मैं कॉलेज में था, मै उन चीजों में शामिल होना चाहता था जो दुनिया को बदल सके। मस्क ने सीखा कि सबसे मुश्किल चीज सही सवालों के साथ अपने आपको पेश करना है और जिस दिन उसने ऐसा करना शुरू किया, बाकी सब उन्हे आसान लगने लगा।

Who is Elon Musk 

Join Our Telegram Group Click Here

Telegram Group

मस्क की पहली पत्नी का नाम जेसिका है। उन्होने 2000 में शादी की । 2000 से 2020 के अंत तक वे कैलिफोर्निया में रहे। जहां टेस्ला और स्पेसएक्स दोनों स्थित है। और इन दोनों का मुख्यालय भी कैलिफोर्निया में ही है।

क्यों है चर्चा में ?

एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीद लिया है। यह डील 3.37 लाख करोड़ रूपये की है। 21 दिसंबर 2017 को समय रात 11 बजकर 20 मिनट पर एलन मस्क ने ट्वीट किया – आई लव ट्विटर। मस्क के इस ट्वीट के जवाब में अमेरिकी पत्रकार डेव स्मिथ ने पूछा कि फिर इसे खरीद क्यों नहीं लेते ? इस पर मस्क ने पूछा कि इसकी कीमत कितनी है ?
इस पर 52 सप्ताह 25 अप्रैल 2022 को 3.37 लाख में खरीद ही लिया।

क्यों खरीदा एलन मस्क ने ट्विटर ?

दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। उनके पास ट्विटर को खरीदने से पहले ही कंपनी में 9.1 फीसदी हिस्सेदारी थी। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आखिर अंतरिक्ष विज्ञान के व्यापार के दिग्गज मस्क को ट्विटर खरीदने की क्या जरूरत हुई। मस्क इस इंटरनेट मीडिया मंच की प्रक्रियागत और नीतिगत खामियों की तरफ प्रायः संकेत करते रहे है। ट्विटर खरीदने के पीछे यही कारण माना जा रहा है कि वह इसकी नीतियों और काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव करना चाहते है। इलेक्ट्रिक कार दिग्गज टेस्ला के मुख्य कार्यकारी मस्क पिछले कुछ दिनों से ट्विटर के शेयरधारकों के साथ बैठक कर अपनी बोली के लिए समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ट्विटर को विकसित होन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक वास्तविक मंच बनने के लिए निजी तौर पर लेने की जरूरत है।

Related Posts

वायु सेना दिवस – समसामयिकी(करंट अफैयर्स) विशेष

वायु-सेना-दिवस वायु सेना दिवस – आपकी प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक में से ।वायु सेना दिवस पर सेना में शामिल हो रहे है ‘काम्बैट चॉपर‘…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x