महारानी एलिजाबेथ
- ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1600 ई में हुई थी।
- अंग्रेजों या इंग्लैंड के व्यापार के संदर्भ में प्रथम महत्वपूर्ण कदम 31 दिसंबर 1600 ईसवी में उठाया गया जब महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने एक चार्ट एक्ट अर्थात आदेश पत्र जारी करके गवर्नर और लंदन की कंपनी के व्यापारियों को पूर्व में व्यापार के विशिष्ट अधिकार प्रदान किए
- प्रारंभ में यह अधिकार 15 वर्षों के लिए प्रदान किए गए जिन्हें नई 1609 में एक नवीन चार्टर अर्थात आदेश पत्र के माध्यम से अनिश्चित काल के लिए विस्तारित कर दिया
- गुजरात में सूरत में कारखाना खोलने की योजना बनाई गई और कैप्टन विलियम हॉकिंस को मुगल बादशाह जहांगीर के दरबार में भेजा गया जो 1609 में आगरा में पहुंचा किंतु पुर्तगालियों के षड्यंत्र के कारण उसे खाली हाथ लौटना पड़ा
- मुगल सम्राट जहांगीर ने प्रभावित होकर 1613 ईस्वी में सूरत में स्थाई कारखाना स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी इसका मुख्य कारण 1611 में कैप्टन मिडलेटन ने सूरत के निकट सवाली हॉल में पुर्तगालियों के जहाजी बेड़े को परास्त किया ।